नई दिल्ली , अक्टूबर 16 -- बिलियन हार्ट्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज़ ने एआई-संचालित म्यूचुअल फोटो शेयरिंग ऐप 'पिकसी' प्रस्तुत करने की घोषणा की है।

सोशल मीडिया ऐप 'कू' के सह-संस्थापक और नवप्रवर्तक उद्यमी मयंक बिदावतका ने गत जुलाई में इसका एक सॉफ्ट लॉन्च किया था। इसे अब पब्लिक बीटा के साथ आधिकारिक रूप से लॉन्च हो रहा है। कंपनी का दावा है कि'पिकसी' को 'निजता सर्वप्रथम' की सोच के साथ बनाया गया है और यह दुनिया के सबसे सुरक्षित फोटो ऐप्स में से एक है।

कंपनी की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार 'पिकसी' को 27 देशों के 160 से अधिक शहरों में डाउनलोड किया जा चुका है। 'पिकसी' के संस्थापक मयंक बिदावतका ने कहा, ' दुनिया में 15 लाख करोड़ से ज़्यादा तस्वीरें हैं, और हर साल दो लाख नई तस्वीरें क्लिक होती हैं और इनका बड़ा हिस्सा कभी शेयर नहीं होता। लोग भूल जाते हैं या फिर लोगों को उन्हें शेयर करने की कोई वजह नहीं दिखती। 'पिकसी' दुनिया का यह पहला म्यूचुअल फोटो शेयरिंग ऐप है जिससे आप अपने दोस्तों से हजारों तस्वीरें पा सकते हैं, वह भी बिल्कुल सुरक्षित रूप से और बिना बार-बार याद दिलाए। इसमें फोटो या व्यक्तियों को मैन्युअली चुनने की ज़रूरत नहीं है। 'पिकसी' खुद-ब-खुद आपके दोस्तों को पहचानता है और शेयर करने के लिए फोटो तैयार करता है।"विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'पिकसी' सर्वर पर कोई फोटो स्टोर नहीं होती और इसमें स्क्रीनशॉट्स की अनुमति नहीं होती। इसमें साझा की गई तस्वीरों को कभी-भी वापस लेने का विकल्प दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित