रायपुर/बिलासपुर , नवंबर 04 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे ने पूरे प्रदेश को शोक में डूबो दिया है। इस दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत और दर्जनों के घायल होने की खबर के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर दुख एवं आक्रोश दोनों व्यक्त किए जा रहे हैं।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने 'एक्स' पर पोस्ट कर हादसे पर गहरी संवेदना जताई। उन्होंने लिखा, "बिलासपुर में हुए रेल हादसे की खबर अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में कई यात्रियों के असमय निधन और अनेक लोगों के घायल होने की सूचना ने मन को व्यथित कर दिया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।" उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा प्रदेश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव ने भी हादसे को "बेहद दर्दनाक" बताते हुए केंद्र सरकार पर रेल सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, "रेलवे की गलती से मासूम यात्रियों की ज़िंदगियां बार-बार लापरवाही की भेंट चढ़ना अस्वीकार्य है। रेल सुरक्षा पर सरकार की लगातार विफलताएं अब जानलेवा साबित हो रही हैं।"सिंहदेव ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने रेल दुर्घटना के बाद नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार कर इस्तीफा दिया था, उसी तरह वर्तमान रेल मंत्री को भी साहस दिखाते हुए पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने तथा मृतकों के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित