जांजगीर-चांपा , नवम्बर 06 -- छत्तीसगढ में बिलासपुर के पास हाल ही में हुए रेल हादसे में कई लोगों की जान गई और कई घायल हुए हैं। जिले के कई परिवार इस दुर्घटना से प्रभावित हैं। इस बीच राज्योत्सव के अंतिम दिन मंत्री टंकराम वर्मा के गीत गाने का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं।
विपक्ष ने इसे "संवेदनहीनता" करार देते हुए कहा है कि सरकार को ऐसे वक्त में शोक और सहानुभूति प्रदर्शित करनी चाहिए थी, न कि उत्सव जारी रखना चाहिए था।
दरअसल रेल हादसे में जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसा (तहसील पामगढ़) निवासी रंजीत कुमार का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया। घटना के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय बिलासपुर में कराया। इस दौरान पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। प्रशासनिक अधिकारियों ने संवेदनशीलता के साथ कानूनी एवं चिकित्सीय प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए पार्थिव शरीर को ससम्मान उनके गृह ग्राम कोसा रवाना किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, तहसीलदार पामगढ़, प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में स्वर्गीय रंजीत कुमार का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित