बिलासपुर , नवम्बर 18 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ दिनों पूर्व हुए रेल हादसे से जुड़े मामले में जांच तेज की गयी है। मंगलवार को मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल हुई असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज को विभाग ने निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक कार्रवाई के तहत उनका निलंबन सीआरएस जांच पूरी होने तक प्रभावी रहेगा। फिलहाल वे रेलवे अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार जारी है।
इसी क्रम में रेल प्रशासन ने बीते सोमवार को वरिष्ठ विद्युत अभियंता (ऑपरेशनल) मसूद आलम को भी पद से हटा दिया है। उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है और उनकी जगह वरिष्ठ विद्युत अभियंता (टीआरडी) विवेक कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
उल्लेखनीय है कि गत चार नवंबर को लाल खदान क्षेत्र में मेमू ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हुई थी। इस दुर्घटना में 12 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल रश्मि राज का पहले अपोलो अस्पताल में इलाज चला। स्वास्थ्य में सुधार के बाद जांच टीम ने उनका बयान भी दर्ज किया।
रेल प्रशासन का कहना है कि तकनीकी आकलन और जिम्मेदारियों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित