बिलासपुर , नवंबर 04 -- त्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में कोरबा जा रही पैसेंजर ट्रेन और कोयला से भरी मालगाड़ी जयरामनगर-कोटमीसोनार के बीच आमने-सामने टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गयी तथा 15 से अधिक लोग घायल हो गये।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर छह यात्रियों की मौत होने की संभावना है जबकि 15 से अधिक लोगों घायल हो गये।
कई घायलों को बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। यह ट्रेन 1:30 बजे रवाना हुई थी। घटना जयरामनगर स्टेशन के बीच की है।
मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को भारी नुकसान हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि, मरम्मत कार्य में कई घंटे लग सकते हैं जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन देर रात तक प्रभावित रह सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
कुछ चश्मदीदों के मुताबिक मालगाड़ी अनियंत्रित होकर पैसेंजर ट्रेन से टकराई जिसके कारण इंजन में आग लग गई, धुआं दूर तक फैल गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित