बिलासपुर , नवंबर 04 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक बड़े रेल हादसे में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमें अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित