बिलासपुर, अक्टूबर 29 -- छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 अंतर्गत बुधवार को वॉकथॉन का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
वॉकथॉन को एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक (सीएमडी) हरीश दुहन, निदेशक (तकनीकी/संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास, निदेशक (तकनीकी/योजना-परियोजना) रमेश चन्द्र महापात्र और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वॉकथॉन एसईसीएल मुख्यालय से शुरू होकर एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन में समाप्त हुई। पूरे रन के दौरान प्रतिभागियों ने जोशो-खरोश के साथ भाग लेते, हुए सतर्कता जागरूकता का नारा लगते हुए, भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी तथा केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के संदेश प्रसारित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित