बिलासपुर, सितंबर 26 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार तड़के बिलासपुर में व्यापक कार्रवाई करते हुए शहर के चर्चित कारोबारी समूह मीनाक्षी ट्रेडर्स से जुड़े सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित आवास और दफ्तरों पर दबिश दी। रायपुर से पहुंची टीम ने इलाके को घेरकर कई घंटे तक दस्तावेजों की छानबीन और पूछताछ की प्रक्रिया जारी रखी। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे शहर में हलचल मच गई।

अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने क्रांति नगर के साथ ही महावीर नगर स्थित मकानों पर दबिश नहीं दी। जांच का दायरा केवल क्रांति नगर तक सीमित रहा।

प्रारंभिक जानकारी बताती है कि कार्रवाई का केंद्र वित्तीय लेन-देन और कथित कोयला कारोबार से जुड़े लेन-देन की जांच है। हालांकि, अभी तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही सुल्तानिया परिवार अथवा मीनाक्षी ट्रेडर्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है।

कार्रवाई की खबर मिलते ही व्यापारी जगत में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। कई कारोबारी इसे क्षेत्रीय व्यापार पर संभावित प्रभावों से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल, ईडी टीम अंदर मौजूद दस्तावेजों की जांच कर रही है और यह स्पष्ट होने का इंतजार है कि कार्रवाई किस खास मामले से जुड़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित