देहरादून , दिसंबर 12 -- उत्तराखंड को पर्वतीय पर्यटन की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में शुक्रवार को बिलखेत के आसमान रोमांच से भर उठा, जब हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स, देहरादून के दल ने पैराग्लाइडिंग के ट्रायल उड़ानें भरी।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि ट्रायल्स होने से स्थानीय युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स से जोड़ने के साथ-साथ प्रशिक्षण देकर रोजगार एवं पर्यटन को बढ़ावा पर भी काम किया जाएगा। पैराग्लाइडिंग के ट्रायल रविवार तक चलेंगे, जबकि कयाकिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों के ट्रायल अगले सप्ताह से शुरू होंगे।

एडवेंचर एक्सपर्ट अजय कंडारी ने बताया कि आगामी फेस्टिवल के दौरान नेशनल लेवल मेगा पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नयारघाटी अपनी प्राकृतिक बनावट के कारण पैराग्लाइडिंग के लिए आदर्श स्थल है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस क्षेत्र को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित