उदयपुर , नवंबर 14 -- राजस्थान के उदयपुर में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती समारोह के उपलक्ष में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सौंध माटी आदि कलांगन' आयोजित किया गया।

केन्द्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि भगवान बिरसा मुण्डा जयंती समारोह के उपलक्ष में शिल्पग्राम के बंजारा चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन उदयपुर, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में विभिन्न जनजातीय कलाओं का प्रदर्शन किया गया, जिसमें पहली प्रस्तुति राजस्थान के बारां जिले से सहरिया स्वांग गोपाल धानुक दल द्वारा दी गई, जिसे उपस्थित दर्शकों ने बहुत सराहा। उसके बाद मेवाड़ अंचल की जनजाति लोक नाट्य गवरी की प्रस्तुति अलसीगढ़ उदयपुर से आए मांगीलाल एवं उनके दल द्वारा दी गई।

तत्पश्चात वीर बाला कालीबाई छात्रावास की छात्राओं द्वारा चरी नृत्य, खेल बालिका छात्रावास मधुबन से आई छात्राओं द्वारा आदिवासी नृत्य, बारां जिले से आए श्रीमती तस्वीर एवं दल द्वारा चकरी नृत्य और अंत में गुजरात के छोटा उदयपुर से शिल्पग्राम के शिल्पदर्शन में आए राठवा जनजाति का राठवा नृत्य की प्रस्तुति मंगेश भाई एवं दल द्वारा दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित