अलवर , नवम्बर 13 -- राजस्थान में अलवर के प्रताप ऑडिटोरयम में भगवान बिरसा मुण्डा की 150वी. जन्म जयन्ती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव वर्ष के तहत शुक्रवार को दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा।

जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि प्रदर्शनी पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से शुरु हाेगी। 15 नवम्बर को विभिन्न जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसके तहत प्रातः नौ बजे शोभा यात्रा एवं प्रभात फेरी राजीव गांधी पार्क, मोती डूंगरी से प्रताप ऑडिटोरियम तक निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसके पश्चात प्रताप ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुण्डा एवं जनजातीय स्वतंत्रता सैनानियों की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली कार्यक्रम, जनजातीय गौरव दिवस- 2025 थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे। साथ ही जिला स्तरीय लाभार्थी सन्तृप्ति शिविर का आयोजन एवं जनजाति महापुरूषों, स्वतंत्रता सैनानियों एवं संतों से जुडी वृत्तचित्र फिल्मों का प्रदर्शन के साथ ही चिकित्सा शिविर, राजीविका आदिवासी महिलाओं द्वारा हाट एवं स्वदेशी बाजार लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित