लखनऊ , नवंबर 14 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती के पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दी हैं। योगी ने कहा है कि धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा जी का जीवन सम्मान, समानता और स्वाभिमान के लिए जनजागरण का प्रेरणास्रोत है। योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा , " मेरे सम्मानित प्रदेश वासियों,जय जोहार।"उन्होंने कहा है कि धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा जी का जीवन सम्मान, समानता और स्वाभिमान के लिए जनजागरण का प्रेरणास्रोत है।
योगी ने कहा है कि स्वाधीनता संग्राम के महानायक बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के पूर्व दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं प्रदेश वासियों को 'जनजातीय गौरव दिवस' की शुभकामनाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित