नयी दिल्ली , नवंबर 08 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 10 नवंबर को कोहिमा, नागालैंड में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए ) भारत क्षेत्र ज़ोन-III के 22वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

नागालैंड के मुख्यमंत्री डॉ. नेफ्यू रियो, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश और सीपीए भारत क्षेत्र ज़ोन-III के अध्यक्ष शेरिंगैन लोंगकुमेर इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

इस दो-दिवसीय सम्मेलन (10-11 नवंबर) में पूरे देश से आए प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन का विषय है "नीति, प्रगति और लोग: परिवर्तन के उत्प्रेरक के रूप में विधानमंडल"।

सीपीए भारत क्षेत्र ज़ोन III ने क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने, सर्वोत्तम संसदीय प्रथाओं को बढ़ावा देने और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में अवसंरचना विकास और एक्ट ईस्ट पॉलिसी जैसे विशिष्ट क्षेत्रीय मुद्दों को संबोधित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसकी प्रमुख उपलब्धियों में भारत- आसियान व्यापार और सहयोग विजन में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को शामिल करना तथा बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में तेजी लाने, व्यापार संबंधी आउटपोस्ट को बढ़ाने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने का आह्वान शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित