नयी दिल्ली , अक्तूबर 25 -- लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज कहा कि भारतीय समाज ने सदा से ही प्रकृति की पूजा की है और इसके प्रति गहरी श्रद्धा रखी है और पर्यावरण के प्रति सम्मान हमारा विश्वास नहीं बल्कि जीवन का अभिन्न अंग है।
श्री बिरला ने यहाँ सोहन सिंह की जयंती के अवसर पर कहा कि उन्हें एक दूरदर्शी और निस्वार्थ समाजसेवी बताया, जिन्होंने अपना जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि श्री सिंह ने न केवल सामाजिक परिवर्तन के लिए काम किया, बल्कि उनका यह भी मानना था कि सच्चा परिवर्तन व्यक्तिगत स्तर से शुरू होता है। उन्होंने कहा कि इस आंतरिक परिवर्तन से नैतिक शक्ति बढ़ती है, एक सदाचारी समाज का निर्माण होता है जिससे अंततः राष्ट्र निर्माण होता है। श्री बिरला ने आगे कहा कि सादा जीवन और उच्च विचार के उनके आदर्श देश में आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मानवीय गतिविधियाँ पारिस्थितिक असंतुलन का प्रमुख कारण रही हैं। कोविड-19 महामारी का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि जब मानवीय गतिविधियाँ रुकीं, तो प्रकृति ने स्वयं को स्वस्थ करना शुरू कर दिया - नदियाँ स्वच्छ हो गईं, वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ और वनों में जीवन फलने-फूलने लगा - यह इस बात का स्मरण कराता है कि सस्टेनेबल जीवन कितना आवश्यक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित