जयपुर , नवंबर 25 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को यहां राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवनानी को श्रद्धांजलि दी।

श्री बिरला श्री देवनानी के जयपुर स्थित निवास पर श्रीमती देवनानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री बिरला ने श्री देवनानी एवं अन्य परिजनों के प्रति संवेदना व्य्क्त की।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती देवनानी का गत तीन नवम्बर को निधन हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित