कोटा , दिसम्बर 04 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन को गुरुवार को राजस्थान में कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र में सेवा उत्सव के रूप में मनाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्साह, उमंग और सामाजिक सौहार्द से भरे इस दिन 29 हजार 427 यूनिट से अधिक रक्तदान करने के साथ नया इतिहास रच दिया। शहर से लेकर कस्बों और ढाणियों तक आयोजित 204 रक्तदान शिविरों में कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं और विभिन्न संगठनों ने जिस अद्भुत जोश और सेवा-भाव का परिचय दिया, उसने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिनभर वातावरण किसी उत्सव से कम नहीं रहा। देहात में सबसे अधिक 1033 यूनिट सीमल्या में हुआ।
आयोजन को सुचारु रूप देने के लिए कोटा-बून्दी सहित आसपास के जिलों से आये 244 ब्लड बैंक एवं चिकित्सा दलों ने मोर्चा संभाला। स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, सेवा समितियों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। इस सेवा यज्ञ के माध्यम से सभी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दीर्घायु की कामना की।
इस दौरान रेड क्रॉस सोयायटी राजस्थान के अध्यक्ष राजेश बिरला, उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला, विधायक संदीप शर्मा, स्पीकर ओम बिरला की पत्नी डॉ. अमिता बिरला, ओएसडी राजीव दत्ता, भाजपा नेता पंकज मेहता, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक की अध्यक्ष मंजू बिरला, पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा आदि ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित