रायगढ़ , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर से कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिरनपुर हिंसा मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई की चार्जशीट से भाजपा की कथित साजिश का खुलासा हुआ है।
श्री बघेल ने रविवार को यहां मीडियाकर्मियों से भाजपा के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाये। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
श्री बघेल ने कहा कि सीबीआई की जांच रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि बिरनपुर की घटना दो बच्चों के आपसी विवाद से शुरू होकर दो परिवारों तक सीमित रही थी, जिसे बाद में राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक रूप दिया गया। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने चार्जशीट में यह साफ कर दिया है कि घटना में किसी भी राजनीतिक षड्यंत्र या साजिश का कोई प्रमाण नहीं मिला।
श्री बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार को बदनाम करने और चुनावी फायदा उठाने के लिए इस प्रकरण को सांप्रदायिक और जातीय रंग दिया।
उन्होंने विशेष रूप से तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने घटना स्थल पर भड़काऊ भाषण दिए तथा हिंसा को हवा दी। उन्होंने कहा कि सीबीआई रिपोर्ट से यह साबित हो गया है कि कांग्रेस सरकार की कार्रवाई सही थी और भाजपा द्वारा लगाए गए तुष्टिकरण के आरोप बेबुनियाद हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू द्वारा लगाए गए आरोपों की सीबीआई ने पुष्टि नहीं की है।
उन्होंने मांग की कि श्री अरुण साव नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें। साथ ही प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित