बिलासपुर, अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिरनपुर कांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में दाखिल चार्जशीट झूठ पर आधारित है जिसमें भाजपा को क्लिनचीट दे दिया गया है।
जांच एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि यह घटना राजनीतिक थी, जातीय नहीं। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस घटना को जातीय रंग देकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की थी।
रिपोर्ट में कहा गया कि उस समय की कांग्रेस सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे आरोपों में फंसाया और समाज को बांटने का प्रयास किया। सीबीआई की जांच में भाजपा नेताओं को निर्दोष पाया गया है। एजेंसी ने कहा कि बिरनपुर घटना में कोई जातीय द्वेष नहीं था, बल्कि इसे राजनीतिक उद्देश्य से भड़काया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित