बिरगांव/रायपुर , जनवरी 07 -- छत्तीसगढ़ के बिरगांव नगर निगम के सभी 123 बूथों में मतदाताओं की संख्या में गड़बड़ी के आरोप हैं। यहां 2023 में जहां मतदाताओं की कुल संख्या 95000 थी, ये सभी मतदाता 29,211 मकानों में रहते थे। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बाद वैध मतदाताओं की संख्या 57,018 बताई गई है।
राज्य चुनाव आयोग ने 4600 मतदाताओं को नोटिस जारी किया है। वर्ष 2023 में इस नगर निगम क्षेत्र में हर घर में औसतन तीन से चार मतदाता थे, तथा एसआईआर के बाद अब हर घर में औसतन मतदाताओं की संख्या एक से दो रह गई है। पूरे बदलाव में खास तौर पर यह किया गया है कि 3000 नए मतदाता जोड़े गए हैं और हजारों की संख्या में मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं। एसआईआर के बाद 29,211 मकानों में अब सिर्फ 57018 वैध मतदाता हैं।
बिरगांव और राजधानी रायपुर के कांग्रेसी नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में सभी 123 बूथों में गड़बड़ी होने की बात कही है। कांग्रेस नेताओं के आरोप के मुताबिक मकान संख्या एक से सात और एक से 129 में मतदाताओं की संख्या 130 दर्ज है लेकिन कुल मतदाताओं की संख्या 451 है, मकान संख्या 228 में मतदाताओं की संख्या 140 है और कुल मतदाताओं की संख्या 512 है, मकान संख्या 263 मतदाताओं की संख्या 75 कुल मतदाताओं की संख्या 444 इसी तरह मकान संख्या 756 में कुल मतदाताओं की संख्या 2100 है। कांग्रेस के आरोपों के ही मुताबिक,500 से ज्यादा मकानों के नंबर के आगे "शून्य" लिखा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित