अहमदाबाद , नवंबर 21 -- इंडिया अंडर17 मेन्स टीम के हेड कोच बिबियानो फर्नांडिस ने एएफसी अंडर17 एशियन कप सऊदी अरब 2026 क्वालिफायर के लिए 23 मेंबर वाली टीम घोषित की है, जो 22 नवंबर से यहां एका एरिना में शुरू होगा।

इंडिया का मुकाबला फिलिस्तीन (22 नवंबर), चीनी ताइपे (26 नवंबर), लेबनान (28 नवंबर) और इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान (30 नवंबर) से होगा।

ग्रुप विनर अगले साल सऊदी अरब में होने वाले फाइनल टूर्नामेंट के लिए क्वालिफ़ाई करेंगे, जो फीफा अंडर17 वर्ल्ड कप कतर 2026 के लिए क्वालिफ़िकेशन का रास्ता बनेगा।

एएफसी अंडर17 एशियन कप सऊदी अरब 2026 क्वालिफायर के लिए इंडिया की 23 सदस्यीय टीम:गोलकीपर: मनशज्योति बरुआ, मारूफ शफी, राजरूप सरकार।

डिफेंडर: अभिषेक कुमार मंडल, अंकुर राजबाग, इंद्र राणा मगर, कोरोउ मेइतेई कोंथौजम, लॉमसांगज़ुआला, एमडी ऐमान बिन, शुभम पूनिया।

मिडफील्डर: डल्लालमुओन गंगटे, डेनी सिंह वांगखेम, डायमंड सिंह थोकचोम, मुकुंदो सिंह निंगथौजम, नीतीशकुमार मेइतेई येंगखोम, थोंगगौमोंग तौथांग।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित