उज्जैन , अक्टूबर 03 -- पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की जांच टीम ने देवास से लोनावाला जा रही ट्रेन में बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 से अधिक छात्रों को बिना वैध रियायती प्रमाणपत्र यात्रा करते हुए पकड़ा। टीम ने यात्रा आयोजक से 1 लाख 17 हजार 40 रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
रतलाम मंडल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 2 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में जांच की गई। रतलाम स्टेशन से प्रस्थान के बाद टीम ने सभी शयनयान कोचों की जांच की। इस दौरान यात्रा आयोजक से रियायत पत्र और वैध यात्रा प्रमाण मांगे गए, लेकिन वह प्रस्तुत करने में असफल रहा। पूछताछ में आयोजक ने स्वीकार किया कि टिकट एक एजेंट के माध्यम से तैयार करवाए गए थे। टीम ने उसका बयान दर्ज कर लिया है।
मामला आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी को सौंपा जाएगा। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि कुल 152 छात्रों से पूरा रेलभाड़ा वसूला गया और यात्रा आयोजक पर 1 लाख 17 हजार 40 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित