भरतपुर , दिसम्बर 21 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर बाघ अभयारण्य में देशी विदेशी सैलानियों के उमड़ रहे हुजूम को देखते हुए वन विभाग ने पर्यटकों से दिसम्बर और जनवरी में ऑनलाइन बुकिंग के बिना रणथम्भौर नहीं आने का अनुरोध किया है।

वन विभाग ने रविवार को बताया कि पर्यटकों को बिना बुकिंग के आने पर असुविधा के साथ ही परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों पर्यटकों से गुलजार रणथम्भौर बाघ अभयारण्य में शीतकालीन छुट्टियों के साथ ही नये वर्ष का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी सैलानियों की भीड़ जुट रही है। इसके चलते जो लोग बिना ऑनलाइन बुकिंग के रणथंभौर आ रहे हैं। उन्हें टिकट नहीं मिल पाने से परेशानी हो रही है। रणथंभौर में पर्यटकों की इतनी भीड़ है कि सभी को सफारी मुहैया कराना मुश्किल हो रहा है।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि रणथम्भौर की ऑनलाइन बुकिंग आगामी दो महीने के लिये पूरी तरह भर चुकी है। यहां पर्यटकों की भीड़ इतनी है कि वन विभाग द्वारा अलग से पांच वाहनों की व्यवस्था के बावजूद टिकट नहीं मिलने से कई पर्यटकों को बिना सफारी के रणथंभौर से मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित