छपरा, अक्टूबर 23 -- बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में बिना निबंधन के चल रहे नर्सिंग होम में गुरुवार को एक नवजात बच्चे की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नेवारी गांव निवासी संजीत कुमार की पत्नी पूजा कुमारी के परिजन प्रसव पीड़ा होने पर उसे लेकर मुरलीपुर नहर के पास स्थित एक नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे। जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद से जच्चा-बच्चा की स्थिति बिगड़ने लगी।

सूत्रों ने बताया कि चिकित्सक द्वारा बच्चे को दिए गए इंजेक्शन के बाद बच्चे की मौत हो गई। प्रसव पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त नर्सिंग होम पर हंगामा शुरू कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराने के साथ ही मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित