कोरबा , दिसंबर 09 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्वास्थ्य नियमों की अनदेखी कर बिलासपुर के निजी ब्लड बैंकों द्वारा कटघोरा और हरदी बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जाने का मामला सामने आया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस पर सख्त नाराज़गी जताते हुए संबंधित संस्थाओं को फटकार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, बिना अनुमति लगाए गए इन कैंपों में लोगों को आकर्षित करने के लिए 'ब्लड दो और हेलमेट पाओ' जैसे प्रलोभन भी दिए जा रहे थे। विभागीय अधिकारियों ने इसे खतरनाक प्रवृत्ति बताते हुए स्पष्ट किया कि जिले में ऐसे कैंप आयोजित करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत अनुमति लेना अनिवार्य है।
मेडिकल कॉलेज कोरबा के ब्लड बैंक नोडल ऑफिसर डॉ. आर.के.एस. राठौर ने बताया कि विशेषकर दूसरे जिले की संस्थाओं को किसी भी तरह के ब्लड डोनेशन कार्यक्रम से पहले कोरबा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदन देना होता है। बिना अनुमति कैंप लगाना नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित निजी ब्लड बैंकों को चेतावनी जारी की है और भविष्य में बिना अनुमति किसी भी प्रकार की गतिविधि पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित