देहरादून , दिसंबर 12 -- उत्तराखंड में आगामी शीतकालीन यात्रा, पर्यटन सीजन, क्रिसमस और नये साल तथा स्कूलों की छुट्टियों के दौरान काफी संख्या में पर्यटकों के देहरादून आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने प्रतिबन्धित चौराहों स्थानों पर धरना प्रदर्शन, जुलूस, रैली निकालने वालों पर कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया है।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि बिना अनुमति के धरने प्रदर्शन, जुलूस, रैली आदि का आयोजन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में क्रिसमस और नव वर्ष पर भारी संख्या में पर्यटक देहरादून, मसूरी और उसके आसपास के पर्यटक स्थलों पर आते हैं। इसके अलावा स्कूलों की छुट्टियों भी पड़ जाती है। वर्तमान में चल रहे शादियों के सीजन के दौरान शहर में आये दिन होने वाले धरना प्रदर्शनों, जुलूसों आदि के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होने से आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
श्री सिंह ने कहा कि घंटाघर, गांधी पार्क, परेड ग्राउण्ड और उसके आस-पास के क्षेत्र, कनक चौक, एस्ले हाल चौक, दर्शन लाल चौक, तहसील चौक तथा बुद्धा चौक आदि स्थानों पर धरना प्रदर्शन, जुलूस, शोभा यात्रा, रैली आदि का आयोजन करने, किसी प्रकार की नारे बाजी करने या बिना अनुमति के लाउड स्पीकरों का प्रयोग करने पर सम्बन्धित आयोजकों के खिलाफ धारा 223 के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित