एमसीबी , नवम्बर 24 -- छत्तीसगढ के भरतपुर विकासखंड के ग्राम जोलगी में बिना अनुमति पांच "साल वृक्षों" की कटाई की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग सक्रिय हो गया। सूचना प्राप्त होते ही संबंधित राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से कटे साल वृक्षों को जब्त कर लिया।
कलेक्टर कार्यालय से सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि ग्राम जोलगी निवासी सम्हारु राम पिता सिरपत ने बिना किसी वैध अनुमति के इन वृक्षों की कटाई कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्ध उपजिलाधिकारी न्यायालय, भरतपुर में प्रकरण दर्ज किया गया है। राजस्व विभाग ने नियमों के उल्लंघन पर भूमि स्वामी सम्हारु राम पर 1,25,000 रुपए (एक लाख पच्चीस हजार रुपए) का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा है।
इसके साथ ही, कटे हुए वृक्षों को राजसात करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है, जिसके तहत जब्त लकड़ी को सरकारी स्वामित्व में शामिल किया जाएगा। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि पर्यावरण संरक्षण और वन संपदा की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में बिना अनुमति वृक्ष कटाई करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करने का साहस न कर सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित