बालोद, अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के कारूटोला गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से गुरुवार को 10 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक बच्चे की पहचान दक्ष पिता संजू उइके के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बच्चा घर के पास खेल रहा था, तभी अचानक बिजली पोल के टूटे तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग को टूटे हुए तारों की कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन विभाग ने अनदेखी करते हुए उन्हें खुले में ही लटकता छोड़ दिया। इसी लापरवाही का खामियाजा मासूम की जान देकर भुगतना पड़ा।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात तक मानपुर चौक पर एनएच-930 को जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित