चंडीगढ़ , जनवरी 08 -- बिजली मंत्रालय ने ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ), नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स ( एनसीसीओईईई), पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंजीनियर्स एसोसिएशन (पीएसईबीईए) और अन्य कर्मचारी फेडरेशन औरराज्य संघों को 12 जनवरी को बिजली संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।
एआईपीईएफ के मीडिया सलाहकार वी के गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि सचिव (बिजली) की अध्यक्षता में यह बैठक 12 जनवरी 2026 को श्रम शक्ति भवन, नयी दिल्ली में बिजली (संशोधन) विधेयक, 2025 के मसौदे पर चर्चा के लिए होगी। यह बैठक हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। उन सभी फेडरेशन और एसोसिएशन को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने बिजली (संशोधन) विधेयक 2025 पर अपनी टिप्पणियां जमा की हैं। लगभग 45 एसोसिएशन और फेडरेशन इस चर्चा में शामिल होंगे। सभी संबंधितों को सूचना भेज दी गयी है। बिजली मंत्रालय संसद के बजट सत्र में बिजली (संशोधन) विधेयक 2025 को पारित कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। तेरह जनवरी को औद्योगिक घरानों के संगठनों, उपभोक्ता मंचों आदि के साथ एक बैठक है। 22-23 जनवरी को देश के सभी राज्यों के बिजली मंत्रियों के साथ एक बैठक है।
श्री गुप्ता ने कहा कि इन सभी बैठकों के बाद, बिजली मंत्रालय के लिए यह दावा करना आसान हो जाएगा कि हमने सभी हितधारकों से सलाह ली है, और उसके बाद विधेयक संसद में पेश किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित