लखनऊ , दिसम्बर 31 -- उत्तर प्रदेश सरकार की बिजली बिल राहत योजना-2025 को लेकर उपभोक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना के प्रथम चरण के अंतिम दिन प्रदेशभर में लगे बिजली बिल राहत शिविरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही उपभोक्ता शिविरों में पहुंचकर वर्षों से लंबित बिजली बिलों का निस्तारण कराते नजर आए।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस जनहितकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होने कहा कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के उन उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित हो रही है, जो लंबे समय से बिजली बिल के बोझ से दबे थे। सरकार का उद्देश्य उपभोक्ताओं को आर्थिक तनाव से मुक्त करना है।
ऊर्जा मंत्री ने संगम भवन, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम द्वारा आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज सहित प्रदेश के 50 से अधिक बिजली बिल राहत शिविरों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं, अनुभव और सुझाव साझा किए। कई उपभोक्ता भावुक हो गए और बोले कि पिछले 15-20 वर्षों से बिजली बिल को लेकर जो मानसिक पीड़ा थी, उससे अब राहत मिल गई है। लोगों ने मंत्री जी का आभार जताते हुए कहा कि अब वे सम्मान के साथ अपना बिल जमा कर पा रहे हैं।
शिविरों में स्थानीय विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग की भी उपभोक्ताओं ने सराहना की। मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए निर्देश दिए कि जब तक उपभोक्ता शिविरों में मौजूद हैं, तब तक किसी भी हालत में शिविर बंद न किए जाएं। हर पात्र उपभोक्ता को योजना का लाभ मिलना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित