जौनपुर , जनवरी 01 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र गुरुवार को बताया कि ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा की संवेदनशील एवं जनहितकारी पहल पर बिजली बिल राहत योजना-2025 के प्रथम चरण की अवधि को तीन दिन और बढ़ा दिया गया है।
पहले चरण के अंतिम दिन देर रात तक चले राहत शिविरों में उमड़ी भारी भीड़, आमजन की व्यापक भागीदारी और योजना के प्रति गहरी रुचि को देखते हुए मंत्री श्री शर्मा ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। अब यह योजना, जो पहले दिसंबर माह तक सीमित थी, 03 जनवरी तक लागू रहेगी, जिससे अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ता इसका लाभ ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि बिजली बिल राहत योजना -2025 का पहला चरण अत्यंत सफल रहा है। प्रदेश भर में आयोजित राहत शिविरों के माध्यम से लगभग 31 लाख विद्युत उपभोक्ताओं ने इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठाया। इस दौरान उपभोक्ताओं को 5363 करोड़ रुपये से अधिक की बिल छूट प्रदान की गई, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित