आगर-मालवा , नवम्बर 12 -- पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को आगर-मालवा जिले के ग्राम गुराड़ी बंगला ग्रिड पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान किसानों ने प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द समाधान की मांग की।
जानकारी के अनुसार, लालाखेड़ी, कोटला, ढ़ोलाखेड़ी, गुराड़ी बंगला और सरदारपुर सहित आसपास के गांवों के किसान सुबह से ही ग्रिड पर एकत्रित हो गए थे। किसानों का कहना था कि फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है, जिससे खेत सूखने की स्थिति में हैं।
सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी तथा एसडीओपी देवनारायण यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भैरोंसिंह परिहार और भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय भी घटनास्थल पर पहुंचे और किसानों व अधिकारियों के बीच मध्यस्थता करते हुए समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया और यातायात सामान्य हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित