बारां , जनवरी 08 -- राजस्थान के बारां में बिजली निगम के सतर्कता दल ने गुरुवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों में बिजली चोरी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख जुर्माने का जुर्माना किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जयपुर और बारां के उच्चाधिकारियों के संयुक्त निर्देशन में बिजली चोरी के खिलाफ चले इस अभियान के दौरान शहर केपांच प्रमुख इलाकों में बिजली चोरी के 20 से अधिक मामले पकड़े गये, जिसके तहत विभाग ने दोषियों पर करीब 12 लाख रुपये का जुर्माना किया।

कार्रवाई का आगाज जयपुर के अधीक्षण अभियंता (एसई, सतर्कता) बी.एल. शर्मा और बारां के एसई नरेन्द्र मोहन बिलोटिया के निर्देशन में हुआ। उनके संयुक्त निर्देशन में अधिशासी अभियंता सतर्कता कालूलाल मीणा के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया। इस दल ने नयापुरा, तालाबपाड़ा, मेला ग्राउंड, मीट मार्केट और श्योपोरिया मस्जिद जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी। करीब चार घंटे तक चली इस छापेमारी में दल को कई मकानों और प्रतिष्ठानों में अवैध रूप से डाले गये आंकड़े और अवैध केबल के जरिए बिजली की चोरी होती मिली।

दल ने तकनीकी और कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मौके से 200 से अधिक अवैध आंकड़े काटकर लाइन जब्त की और भारी मात्रा में बिजली की खपत करने वाले हीटरों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब्त की गयी अवैध केबल और उपकरणों को निगम के नियमानुसार कब्जे में ले लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित