मैनपुरी , जनवरी 6 -- मैनपुरी जिले की विशेष अदालत ने मंगलवार को बिजली चोरी से जुड़े मामलों की सुनवाई के दौरान लंबे समय से न्यायालय में पेश न होने वाले 10 आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं। अपर जिला न्यायाधीश राकेश पटेल ने सभी के विरुद्ध वारंट जारी कर दो मार्च की तारीख नियत की है। मामले में विद्युत विभाग के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने न्यायालय को अवगत कराया कि पुलिस की शिथिलता के कारण विधिक कार्यवाही बाधित हो रही है।
उन्होंने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच जिले के विभिन्न थानों में करीब 220 गैर-जमानती वारंट तामीली के लिए भेजे गए, लेकिन पुलिस ने न तो आरोपियों को गिरफ्तार कर पेश किया और न ही वारंट तामील होने की कोई रिपोर्ट न्यायालय को भेजी। आरोप पत्र दाखिल होने के बाद भी ये लोग न तो स्वयं उपस्थित हो रहे थे और न ही इनके अधिवक्ता की ओर से कोई हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है। न्यायालय ने विद्युत विभाग के वकील की दलील पर गैर जमानती वारंट जारी किये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित