भोपाल , अक्टूबर 17 -- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने हरदा जिले के सिराली वितरण केंद्र के ग्राम बड़झिरी में बिजली के तार चोरी की घटना पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना रहटगांव में एफआईआर दर्ज कराई है।
कंपनी के सहायक प्रबंधक श्री योगेश कुमार गौर ने बताया कि 24 सितंबर 2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा 11 केवी पटाल्दा फीडर के चार पोल से विद्युत लाइन के तार चोरी कर लिए गए थे। चोरी गए तारों की कीमत लगभग Rs.53,434 आंकी गई है।
ग्रामीणों को घटना की जानकारी 30 सितंबर को हुई, जिसके बाद कंपनी द्वारा पंचनामा तैयार कर थाना रहटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 303(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने, विद्युत ढांचे की निगरानी बढ़ाने और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।
प्रबंध संचालक ने कहा कि सभी अधिकारी विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और किसी भी अप्रिय स्थिति में जिले के कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर आवश्यक सहयोग प्राप्त करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित