भरतपुर , दिसम्बर 05 -- राजस्थान में डीग जिले के पहाड़ी उपखंड में बुबाई के इस सीजन में लगातार बिजली कटौती से परेशान किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राज्य सरकार एवं बिजली विभाग के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान जलीस खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आक्रोशित किसानों और कार्यकर्ताओं ने बिजली घर के सामने दरी बिछाकर विरोध प्रदर्शन करते कहा कि किसानों और आम जनता को बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों ने कहा कि शिकायत करने के बावजूद स्थानीय विधायक और अधिकारी जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि इस समय फसलों की सिंचाई के लिए बिजली अत्यंत आवश्यक है, लेकिन सरकार के दावों के बावजूद उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही।

अधिकारियों द्वारा "ऊपर से कटौती" का हवाला देकर जिम्मेदारी टाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित