रामनगर , नवंबर 15 -- उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक वयस्क गुलदार मृत अवस्था में मिला। उसकी मौत का खुलासा उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो पाएगा।

बताया जाता है कि कल शाम लगभग पांच बजे, रिंगौड़ा बीट के फूलताल ब्लॉक कंपार्टमेंट नंबर 03 में गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को एक वयस्क गुलदार मृत अवस्था में मिला।

यह घटना वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। स्थानीय कर्मचारी ने जब गुलदार के शव को देखा, तो उसके नाखून, दांत और अन्य शरीर के अंग सुरक्षित पाए गए । प्रारंभिक निरीक्षण में किसी प्रकार के अवैध शिकार या अंगों की तस्करी की आशंका नहीं दिखी। टीम ने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों और वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी को दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, मौके पर सभी निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया गया,राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के मानकों के अनुसार, वन विभाग की टीम, वरिष्ठ अधिकारियों, कॉर्बेट फाउंडेशन और एनटीसीए के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुलदार के शव का पशु चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। फिलहाल गुलदार की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा, वन विभाग ने कहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और यदि कोई संदेहास्पद तथ्य सामने आता है, तो विस्तृत जांच भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित