नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा है कि आप नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।
श्री सचदेवा ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि 11 साल तक सत्ता में रहने के दौरान दिल्ली का विकास ठप कर केवल भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाली आप अब जब विपक्ष में हैं तो ओछी बयानबाजी की राजनीति करने पर उतारू हो गयी है। उन्होंने फरवरी से नवम्बर तक 'आप' नेताओं ने सिर्फ झूठी राजनीतिक बयानबाजी की है, जिसके चलते दिल्ली वालों ने नगर निगम के उपचुनावों में 12 में से सात सीट भाजपा को दी और 'आप' के नेताओं की झूठ की राजनीति को नकारा दिया लेकिन इसके बावजूद 'आप' नेता हार से सबक लेने की बजाय रोज़ झूठे प्रपंच रचते हैं।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि आज 'आप' के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और दो विधायकों ने संवाददाता सम्मेलन करके दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद पर मनगढ़ंत आरोप लगाए जो तथ्यों से बहुत दूर हैं, बेहतर होगा कि 'आप' नेता ऐसे झूठे प्रपंच रचना बंद करें, वर्ना दिल्ली वालों ने अभी तो सत्ता छीनी है, आगामी चुनाव में उसके अस्तित्व को नकार देंगे।
उन्होंने कहा कि 'आप' नेताओं का आरोप लगाया है कि श्री सूद ने कहा की छोटी कॉलोनियों से आ कर लोग राष्ट्रीय प्रवक्ता बन जाते हैं, जो पूरी तरह भ्रामक है। श्री सूद का अभिप्राय कभी भी किसी कॉलोनी या व्यक्ति को छोटा कहना नहीं था, उनकी टिपण्णी 'आप' नेताओं की छोटी संकीर्ण सोच को लेकर थी।उन्होंने कहा कि जिन कॉलोनियों को 'आप' नेता छोटी कॉलोनी कह रहे हैं, वहां आज भाजपा का मजबूत संगठन और मतदाता आधार है और यही वह शक्ति है, जिससे भाजपा ने 'आप' को दिल्ली की सत्ता से बेदखल किया है और इसी कारण 'आप' नेता बौखला हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित