जयपुर , जनवरी 03 -- राजस्थान के बाड़मेर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बारह हजार से अधिक नशीली एवं प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना के निर्देशन में पुलिस टीम को नशीली दवाओं की अवैध खेप के बारे में सटीक सूचना मिलने पर रीको थाना द्वारा एक विशेष योजना बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। रीको थानाधिकारी भंवरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कपुरड़ी निवासी दीपसिंह के दानजी की होदी स्थित कमरे की तलाशी ली। इस दौरान वहां रखे एक प्लास्टिक के कट्टे से भारी मात्रा में अवैध दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से एनडीपीएस घटक की छह हजार टेबलेट्स जब्त की, जिनका वजन 684 ग्राम मापा गया। इसी कार्रवाई के दौरान कमरे से 1329 प्रतिबंधित कॉम्बीपैक किट्स भी बरामद किए गए, जिनमें 6645 टेबलेट्स थीं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश और मामले के अग्रिम अनुसंधान में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित