नयी दिल्ली , अक्टूबर 8 -- राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी दिल्ली पुलिस ने अपने लगातार चल रहे अभियान के तहत एक ही दिन में तीन बड़ी कार्रवाइयां कर फरार घोषित अपराधी, अवैध शस्त्र रखने वाले आरोपी और तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बुधवार को बताया कि रानी बाग थाने की पीओ टीम ने अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित एक फरार विदेशी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम युगोन टा बी डीजे व्येस उर्फ खलीफा (46) है, निवासी मालवीय नगर, जो मूल रूप से आइवरी कोस्ट (पश्चिम अफ्रीका) का निवासी है।

पुलिस टीम ने ई-प्रिजन और आईसीजेएस एप्लिकेशन के माध्यम से उसकी लोकेशन का पता लगाकर मालवीय नगर के हौज रानी गांव से उसे दबोचा है। आरोपी के खिलाफ थाना चाणक्यपुरी में 2014 में दर्ज मामला दर्ज हुआ था और अदालत ने दो फरवरी 2024 को उसे भगोड़ा घोषित किया था।

दूसरे मामले में पश्चिम विहार थाना पुलिस के गश्ती कर्मियों ने कल रात ज्वाला पुरी क्षेत्र से एक संदिग्ध को दबोचकर उसके कब्जे से एक बटनदार चाकू बरामद किया। आरोपी की पहचान मनीष उर्फ बिशन (26) के रूप में हुई है, जो इससे पहले भी तीन लूट के मामलों में वांछित है। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसी क्रम में मंगोलपुरी और सुल्तानपुरी थाने की टीमों ने अवैध जुआ संचालन के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा। मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में विक्रम (52) को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया, जबकि सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में सुराज (36) और महेंद्र कुमार (47) को गिरफ्तार किया गया। दोनों जगह से हजारों रुपये नगद, सट्टा पर्चियां, टोकन और अन्य जुआ-संबंधी सामान जब्त किए गए।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आउटर जिले में "ज़ीरो टॉलरेंस" नीति के तहत अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सघन कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित