नई दिल्ली , अक्टूबर 06 -- फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए निर्दोष नागरिकों को लुभाने वाले साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। राजधानी दिल्ली की बाहरी-उत्तर जिला क साइबर क्राइम पुलिस टीम ने गुजरात से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी ऑनलाइन निवेश घोटाले में शामिल थे, जिसमें ठगों द्वारा शेयर बाजार में उच्च लाभ का लालच देकर पीड़ितों को ठगा गया था। इस कार्रवाई से 11.20 लाख रुपये की ठगी का पर्दाफाश हुआ और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए।

पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि 13 मई को एनसीआरपी पोर्टल पर एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक ग्रुप के जरिए फर्जी लाभ के स्क्रीनशॉट दिखाकर उन्हें ब्लिंकमैक्स नामक फर्जी ट्रेडिंग ऐप में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। इसमें प्रतिदिन 5-10 प्रतिशत रिटर्न का वादा किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की।

इस टीम ने तकनीकी निगरानी और वित्तीय विश्लेषण से दोनों आरोपी को ट्रैक कर लिया। उसी के आधार पर गुजरात के सबरकांठा जिले के गधा गांव में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी जाबिर हुसैन उर्फ उस्मानभाई (38) और माज अरोडिया उर्फ इकरामुल्लाह (30), दोनों गधा गांव, हिम्मतनगर, सबरकांठा, गुजरात के निवासी हैं। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक पासबुक, दो डेबिट कार्ड और एक चेकबुक बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित