नागपुर , नवंबर 20 -- महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नाराजगी की खबरों को निराधार बताया।

श्री बावनकुले ने कहा कि श्री शिंदे की हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक केंद्र और राज्य सरकार के बीच रूटीन समन्यवय का हिस्सा थी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि नाराज़गी का कोई सवाल ही नहीं है। बैठक विकास से जुड़े मुद्दों और शहरी विकास विभाग से जुड़े मामलों पर केंद्रित थी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं का केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत करना एक पुरानी परंपरा रही है। उन्होंने श्री शिंदे की कथित नाराज़गी को बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित