जशपुर , नवंबर 15 -- छत्तीसगढ की जशपुर पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा, अधिकारों और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 14 से 20 नवंबर तक "बाल सुरक्षा सप्ताह" मनाने की शुरुआत की है।

सिटी कोतवाली परिसर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत मुख्य अतिथि रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने की।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शुभारंभ समारोह में पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित बच्चों को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और जीवन कौशल से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने पढ़ाई और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने कहा, "बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें जागरूक करने और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है।"मुख्य अतिथि अरविंद भगत ने बच्चों को मोबाइल फोन के सीमित उपयोग की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान किए जाने पर तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को जानकारी दें। उन्होंने कहा, "पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। पढ़ाई, अनुशासन और अच्छे व्यवहार के साथ आप जिम्मेदार नागरिक बनें।"अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के दौरान बच्चों को अधिकारों, सुरक्षा, साइबर फ्रॉड, नशा, मानव तस्करी और सामाजिक कुरीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पुलिस-फ्रेंडली बनाना और उन्हें आत्म-सुरक्षा के प्रति सशक्त करना है।

उप पुलिस अधीक्षक मंजुलता बाज ने 'गुड-टच, बैड-टच, पॉक्सो एक्ट, जे.जे. एक्ट, मानव तस्करी और यातायात नियमों ' पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के तहत आज स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान, रविवार को पार्क और बस स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों में कार्यक्रम, सोमवार को थानों और चौकियों का भ्रमण, मंगलवार और बुधवार को बाल देखरेख संस्थानों और छात्रावासों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा 20 नवंबर (गुरुवार) को प्रतियोगिताओं के साथ "बाल सुरक्षा सप्ताह" का समापन होगा।

उद्घाटन कार्यक्रम में एसएसपी शशि मोहन सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, एएसपी अनिल कुमार सोनी, डीएसपी मंजुलता बाज, थाना प्रभारी आशीष कुमार तिवारी, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और नागरिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित