पटना , जनवरी 06 -- पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर मंगलवार को पटना जंक्शन और इसके आसपास के क्षेत्रों में बाल संरक्षण के लिये विशेष अभियान चला कर 11 बच्चों को रेस्क्यू किया गया।

यह अभियान सहायक निदेशक, बाल संरक्षण शैलेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में संचालित हुआ।

इस संयुक्त अभियान में चाइल्ड हेल्प लाइन, मानव तस्करी रोधी इकाई, जीआरपी और आरपीएफ की टीम शामिल रही। कार्रवाई के दौरान नशा पान और भिक्षावृत्ति में संलिप्त 10 बालक और एक बालिका को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इसके अलावा दो बच्चों के साथ एक महिला को भी संरक्षण में लिया गया।

रेस्क्यू किये गये सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां आवश्यक प्रक्रिया के बाद उन्हें बाल गृह और बालिका गृह में सुरक्षित रूप से आवासित कराया गया। वहीं, दो बच्चों समेत महिला को शांति कुटीर में आश्रय प्रदान किया गया है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में आयोजित बाल संरक्षण एवं श्रम संसाधन विभाग की जिला स्तरीय बैठक में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने स्पष्ट निर्देश दिये थे कि इस प्रकार के रेस्क्यू अभियान लगातार चलाये जायें, जिससे कोई भी बच्चा सड़क पर नशा पान करते या भीख मांगते हुये नजर नहीं आये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित