ग्वालियर , नवंबर 06 -- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 7 नवंबर से बाल रोग चिकित्सा शिक्षा पर आधारित 12वीं नेशनल कान्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से 150 प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा को अधिक संवादात्मक, संवेदनशील और नवाचारी बनाना है, ताकि चिकित्सक इलाज के दौरान मरीजों से संवेदनात्मक जुड़ाव रखते हुए बेहतर उपचार प्रदान कर सकें।
कान्फ्रेंस में 12 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें से दो सर्वश्रेष्ठ शोधपत्रों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन अध्यक्ष डॉ. अजय गौड़, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर.के.एस. धाकड़, भारतीय बाल अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी.पी. बंसल, आयोजन सचिव डॉ. सात्विक सी. बंसल और डॉ. बी.आर. श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गजराराजा मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग एवं ग्वालियर अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के संयुक्त तत्वावधान में यह सम्मेलन 7 से 9 नवंबर तक चलेगा। इस सम्मेलन का शुभारंभ 8 नवंबर को प्रातः 10 बजे प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में करेंगे। अध्यक्षता जीआर मेडिकल कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. तलूजा करेंगी।
इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ जैसे प्रो. डॉ. पियूष गुप्ता (पूर्व डीन, यूसीएमएस दिल्ली), डॉ. अनु सचदेव (एम्स नई दिल्ली), डॉ. निहार रंजन मिश्रा (एम्स कल्याणी), डॉ. धीरज शाह (यूसीएमएस दिल्ली), डॉ. देवेन्द्र मिश्रा (एमएएमसी दिल्ली), डॉ. हरीश पेमदे (कलावती सरन अस्पताल, दिल्ली) और डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव (पूर्व विभागाध्यक्ष, जीएमसी भोपाल) भी उपस्थित रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित