कोरबा , अक्टूबर 09 -- छत्तीसगढ़ के मड़वारानी रेलवे स्टेशन के पास छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। चलती ट्रेन के पहिए के नीचे अचानक एक भारी लोहे का एंगल फंस गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। चालक की सतर्कता से ट्रेन को समय रहते रोक लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन रुकने के बाद यात्री घबराकर नीचे उतर आए और पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। टीम ने काफी मशक्कत के बाद पहियों के नीचे फंसे एंगल को गैस कटर की मदद से निकालकर ट्रैक को दुरुस्त किया।

जानकारी के अनुसार, मड़वारानी स्टेशन के पास इस समय फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान ट्रैक के किनारे रखे गए लोहे के एंगल में से एक ट्रेन की गति के दौरान पहिए में फंस गया। समय पर ड्राइवर द्वारा सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन रोकी गई, अन्यथा गाड़ी पटरी से उतर सकती थी।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह घटना निर्माण कार्य में लापरवाही का नतीजा प्रतीत होती है। जिम्मेदार ठेकेदार व कर्मचारियों के खिलाफ जांच की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित