सिरसा , अक्टूबर 08 -- हरियाणा के सिरसा जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी बाल दिवस के उपलक्ष्य में 13 से 18 अक्टूबर तक विभिन्न वर्गों में कुल 44 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है।

जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बुधवार को बताया कि इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को चार समूहों में विभाजित किया गया है। प्रथम समूह में पांचवी कक्षा तक, द्वितीय समूह में छठी से आठवीं कक्षा तक, तृतीय समूह में नौवीं से दसवीं कक्षा तक और चतुर्थ समूह में ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए सोलो डांस, पोस्टर मेकिंग, फैंसी ड्रेस, फन गेम्स (ब्वॉयज एवं गर्ल्स), रंगोली, सोलो सॉन्ग, ग्रुप डांस, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, बेस्ट ड्रामेबाज, कलश डेकोरेशन, क्लासिकल सोलो डांस, डेक्लामेशन कॉन्टेस्ट, हैंडराइटिंग (हिंदी एवं इंग्लिश), देशभक्ति ग्रुप सॉन्ग, क्ले मॉडलिंग, दीया-कैंडल मेकिंग, कार्ड मेकिंग, वन एक्ट प्ले तथा क्विज प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देती हैं। इन आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है और अभिभावकों को भी बच्चों को प्रोत्साहित करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे आगे मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित