हरिद्वार , नवंबर 14 -- बाल दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शुक्रवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल पहुंचे, जहाँ बच्चों ने पुलिस अधीक्षक का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
एसएसपी ने नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत करते हुए उन्हें चॉकलेट खिलाई तो बच्चे खुशी से झूम उठे और "थैंक्यू पुलिस अंकल" कहकर अपने स्नेह का इज़हार किया। विद्यालय परिसर में बच्चों की मुस्कान और पुलिस कप्तान के स्नेहिल व्यवहार ने वातावरण को और भी आनंदमय बना दिया।
इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि यही बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, जिन्हें सकारात्मक ऊर्जा और संस्कारों से जोड़ना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को भी बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एसएसपी से पुलिसिंग और अनुशासन से जुड़े रोचक सवाल भी पूछे, जिनका उन्होंने सहजता से उत्तर देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित