टिहरी गढ़वाल , नंवबर 14 -- उत्तराखंड में बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जिला चिकित्सालय बौराड़ी, नई टिहरी में स्तनपान कक्ष तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सेमलतप्पड़, कैमसारी बौराड़ी में खेल पार्क का उद्घाटन किया।
स्तनपान कक्ष के शुभारंभ पर जिलाधिकारी ने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सबसे महत्वपूर्ण पोषण है और इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन ने यह नई पहल शुरू की है, जिससे अस्पताल में आने वाली माताएं सुरक्षित और सहज वातावरण में अपने बच्चों को स्तनपान करा सकें। उन्होंने बताया कि स्तनपान कक्ष में माताओं के लिए बच्चों का सम्पूर्ण आधार, स्वास्थ्य सुधार से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं तथा बच्चों के मनोरंजन हेतु किट जोन भी विकसित किया गया है।
उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी ने डायपर चेंज सुविधा, सीसीटीवी कैमरा, स्पीकर स्टैंड आदि व्यवस्थाओं को और सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने रा.प्रा.वि. सेमलतप्पड़, कैमसारी बौराड़ी में विकसित खेल पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों को खेल सामग्री एवं चॉकलेट वितरित कर बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं।
साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के दौरान पार्क पर हो रहे अतिक्रमण का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला विकास प्राधिकरण को पार्क को पुनः विकसित करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में प्राधिकरण द्वारा पार्क को समतल कर सुरक्षा जाली, घास तथा डबल स्विंग, सी-शॉ स्विंग, स्प्रिंग राइडर, मेरी-गो-राउंड और स्ट्रेट स्लाइड जैसी खेल सामग्री स्थापित की गई है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय सिंह रावत, सीएमओ श्याम विजय, एसीएमओ अमित राय, सहायक अभियंता डीडीए पंकज पाठक सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित