रांची , नवम्बर 06 -- बाल कल्याण संघ की टीम ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में बैठक की, जिसमें बाल तस्करी रोकने और महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

संगठन के संस्थापक संजय कुमार मिश्रा ने राज्यपाल को बाल तस्करी से मुक्ति को केंद्रित अपने अभियान "बाल तस्करी से आज़ादी" की सफलता और इस दिशा में संगठन के प्रयासों के बारे में बताया।

बैठक में विशेष रूप से उन महिलाओं की स्थिति पर जोर दिया गया, जो घरेलू कामगार के रूप में असंगठित क्षेत्र में काम कर रही हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि आर्थिक सशक्तिकरण के बिना बाल तस्करी जैसी समस्याओं से लड़ना संभव नहीं है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि घरेलू कामगार महिलाओं के लिए नीतिगत समर्थन बढ़ाया जाए ताकि उन्हें सुरक्षा, सम्मान और स्थिर आजीविका मिल सके।

श्री गंगवार ने बाल कल्याण संघ के काम की सराहना करते हुए कहा कि बाल तस्करी एक जटिल समस्या है, जिसका समाधान केवल कड़ी पुलिस कार्रवाई से संभव नहीं बल्कि सामाजिक एवं आर्थिक सुधारों से भी जुड़ा है। उन्होंने संगठन से सहयोग बढ़ाने और राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।

बाल कल्याण संघ ने इस बैठक में पुनः अपनी प्रतिबद्धता जताई कि वह कमजोर बच्चों और महिलाओं के लिए बेहतर सहायता तंत्र विकसित करने में राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित