पटना, सितंबर 25 -- बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार ने गुरूवार को कहा कि बच्चे किसी भी राष्ट्र की धरोहर और भविष्य की नींव होते हैं और बालश्रम उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और बचपन पर कुठाराघात करता है, जिसे खत्म करना केवल सरकार का नहीं, बल्कि समाज का भी दायित्व है।
श्री कुमार ने आज "बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन के लिए राज्य रणनीति एवं कार्ययोजना-2025" का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई यह नई रणनीति निश्चित रूप से बालश्रम मुक्त बिहार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष, अरविंद कुमार सिंह, श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनन्द, श्रमायुक्त राजेश भारती, संयुक्त श्रमायुक्त विजय कुमार और यूनिसेफ बिहार के बाल संरक्षक विशेषज्ञ बंकू बिहारी सरकार ने शिरकत की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित